
हल्द्वानी/राजकोट: हल्द्वानी के उभरते क्रिकेटर आर्यन जुयाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम को बड़ी जीत दिलाई। गुजरात के राजकोट स्थित सनसारा क्रिकेट मैदान में खेले गए मुकाबले में आर्यन जुयाल ने चंडीगढ़ के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
उत्तर प्रदेश की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने 118 गेंदों में 134 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने रिंकू सिंह के साथ तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी।
आर्यन के अलावा ध्रुव जुरैल ने 67 रन और समीर रिजवी ने 32 रन का योगदान दिया। इन पारियों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 140 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह उत्तर प्रदेश ने यह मुकाबला 227 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।
गौरतलब है कि आर्यन जुयाल इससे पहले दलीप ट्रॉफी में भी प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उनका यह शतक न सिर्फ उनकी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिए भी बेहद अहम साबित हुआ है।