
चमोली: चमोली जनपद के पोखरी विकासखंड अंतर्गत भिकोना क्षेत्र में लंबे समय से दहशत का कारण बनी एक छह वर्षीय मादा भालू को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया है। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग और देहरादून चिड़ियाघर से आई विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भालू को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा।
वन विभाग के अनुसार यह मादा भालू बार-बार आबादी वाले क्षेत्रों में घुस रही थी और लोगों पर हमला कर रही थी, जिससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ था। बीते दिनों भालू जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर परिसर में भी पहुंच गई थी, जहां उसने एक छात्र पर हमला कर उसे करीब 20 मीटर तक घसीट लिया था। छात्र इस हमले में घायल हो गया था।
पोखरी विकासखंड चमोली जनपद का सबसे अधिक भालू प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, जहां आए दिन मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं। लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रमुख वन संरक्षक के निर्देश पर भालू को पकड़ने की कार्रवाई तेज की गई।
वन विभाग की टीम ने भालू को सुरक्षित रूप से ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया, जिसके बाद उसे मोहनखाल क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। वन विभाग का कहना है कि आगे की कार्रवाई विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी वन्यजीव की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की है।