
देहरादून, 28 दिसंबर: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरि बल्लभ अवस्थी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित आर्मी अस्पताल में हरि बल्लभ अवस्थी का हालचाल जानने पहुंचे थे। इसी दौरान देर शाम उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। इस दुखद समाचार पर मंत्री ने शोक संवेदना प्रकट की।
उल्लेखनीय है कि दिवंगत हरि बल्लभ अवस्थी कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के संस्थापक सदस्य थे। उनके दोनों पुत्र भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना में देश सेवा करते हुए कुछ वर्ष पूर्व शहीद हो चुके हैं। हरि बल्लभ अवस्थी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और रविवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।