
देहरादून: सिनमिट कम्युनिकेशंस और रीजे इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार आयोजित मिसेज उत्तराखंड-2025 प्रतियोगिता का भव्य ग्रैंड फिनाले रविवार को हयात सेंट्रिक होटल में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्यभर से चयनित पंद्रह प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा और व्यक्तित्व से दर्शकों व निर्णायकों का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता के अंतिम परिणामों में रिदम शर्मा को मिसेज उत्तराखंड-2025 का खिताब मिला। वहीं श्रद्धा श्रीवास्तव फर्स्ट रनरअप और दीपिका रावत सेकेंड रनरअप रहीं।
क्लासिक कैटेगरी में गौरी शर्मा को मिसेज उत्तराखंड क्लासिक-2025 घोषित किया गया। इस श्रेणी में पल्लवी बडोनी फर्स्ट रनरअप, जबकि प्रीति शर्मा और प्रियंका उनियाल संयुक्त रूप से सेकेंड रनरअप रहीं।
ग्रैंड फिनाले में प्रतियोगिता को तीन आकर्षक राउंड में आयोजित किया गया। पहले राउंड में प्रतिभागियों ने डिजाइनर आस्था द्वारा डिजाइन की गई साड़ियों में रैंप वॉक कर भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक प्रस्तुत की। दूसरे राउंड में उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत देखने को मिली, जहां प्रतिभागियों ने गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार की पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर प्रस्तुति दी और पहाड़ी लोकनृत्य के स्टेप्स से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीसरे और अंतिम राउंड में प्रतिभागी आकर्षक गाउन पहनकर रैंप पर उतरीं।
इस दौरान जजेज द्वारा प्रतिभागियों से सवाल भी पूछे गए, जिनका उन्होंने आत्मविश्वास और समझदारी के साथ जवाब दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाएं आत्मविश्वास से भरपूर नजर आईं। विजेताओं ने बताया कि यह मंच उनके बचपन के सपनों को साकार करने का अवसर बना है।
इस अवसर पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और उत्साह को देखते हुए पहली बार मिसेज उत्तराखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रीजे इवेंट्स के प्रतिनिधि राजीव मित्तल ने कहा कि इस मंच का उद्देश्य महिलाओं को उनकी प्रतिभा, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का अवसर देना है।
रीजे इवेंट्स की डायरेक्टर ऋतु बहुगुणा ने बताया कि ऑडिशन के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिसके बाद उन्हें ग्रूमिंग सेशन दिए गए और विभिन्न सब-टाइटल्स के माध्यम से ग्रैंड फिनाले तक पहुंचाया गया।
फैशन शो के उपरांत स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की डीन डॉ. भावना गोयल ने कहा कि उनका मुख्य फोकस हमेशा महिला सशक्तिकरण पर रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह के फैशन शो महिलाओं की रचनात्मक क्षमता, आत्मनिर्भरता और कौशल को मंच प्रदान करते हैं, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां पारंपरिक रोजगार के अवसर सीमित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय संस्कृति, शिल्प और सतत सोच को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में जज की भूमिका में डॉ. भावना गोयल, बद्री छाबड़ा, आलोक जोशी, प्रेम जोशी और एनी सिंह मौजूद रहे।
वहीं कोरियोग्राफी में जैज़ पुष्कर सोनी, हिमानी रावत, अनन्या भंडारी और राज कौशिक का विशेष योगदान रहा। प्रतिभागियों का संपूर्ण मेकओवर सुभाष रोड स्थित जेबीसीसी सैलून के ऑनर जावेद और उनकी टीम द्वारा किया गया।