प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी
पुनौरा धाम’ की तस्वीर वाला विशेष मोमेंटो किया भेंट

नई दिल्ली: बिहार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय सरावगी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को बिहार की समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े प्रसिद्ध ‘पुनौरा धाम’ की तस्वीर वाला विशेष स्मृति-चिह्न (मोमेंटो) भेंट किया।
मुलाकात के दौरान बिहार के समग्र विकास, केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, तथा राज्य की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुदृढ़ करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री को बिहार में चल रही विकास योजनाओं, अधोसंरचना विस्तार और सामाजिक-आर्थिक प्रगति से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पवित्र और ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार से सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य के विकास को नई गति मिल सकती है। उन्होंने पुनौरा धाम जैसे धार्मिक स्थलों को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और अधिक प्रमुखता से स्थापित करने पर जोर दिया।
यह मुलाकात न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को देश के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत करने का एक सार्थक प्रयास भी मानी जा रही है।