
ऋषिकेश: उच्चतम न्यायालय के आदेशों के क्रम में 28 दिसंबर 2025 को ऋषिकेश क्षेत्र में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए गई पुलिस, वन विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम पर उपद्रवियों द्वारा पथराव किए जाने का मामला सामने आया है।
प्रशासन की कार्रवाई के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने आमजन को उकसाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया और टीम पर पत्थरबाजी की। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर कार्रवाई को संभाला।
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल उपद्रवियों और लोगों को भड़काने वाले तत्वों की पहचान की जा रही है। खास बात यह है कि कई ऐसे लोग भी सामने आए हैं, जिनका वन विभाग की भूमि या अतिक्रमण से कोई संबंध नहीं था, इसके बावजूद वे जानबूझकर मौके पर पहुंचकर भीड़ को उकसाने और पथराव करने में शामिल रहे।
पुलिस द्वारा मौके पर ली गई फोटो, वीडियो और ड्रोन कैमरे की फुटेज के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इसी क्रम में कुछ संदिग्ध उपद्रवियों की तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक किए जा रहे हैं, ताकि उनकी शिनाख्त सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इन उपद्रवियों के संबंध में कोई भी जानकारी हो, तो वे मोबाइल नंबर 9411112815 पर तत्काल सूचना दें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।