
गौचर (चमोली): केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यस्तरीय किसान दिवस के अवसर पर किसानों के हित में कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के किसानों को उन्नत और रोगमुक्त बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में 100 करोड़ रुपये की लागत से क्लीन प्लांट सेंटर की स्थापना की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी घोषणा की कि जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए प्रदेश को 90 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट दिया जाएगा, जिससे खेतों के चारों ओर घेरबाड़ और सुरक्षा उपाय किए जा सकें।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए न्यूजीलैंड के सहयोग से कीवी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी, जिससे किसानों को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और बेहतर उत्पादन के अवसर मिलेंगे।
राज्यस्तरीय किसान दिवस का आयोजन चमोली जिले के गौचर मेला मैदान में किया गया, जहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के 88 हजार किसानों को 65.12 करोड़ रुपये की बीमा राशि सीधे उनके खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ऑनलाइन हस्तांतरित की गई।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने, फसल सुरक्षा और आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि और बागवानी की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें सशक्त योजनाओं के माध्यम से और मजबूत किया जाएगा।