देहरादून ब्रेकिंग: डोईवाला में बीच सड़क पर धू-धू कर जली रोडवेज बस, लोहाघाट से लौट रहे थे 15 यात्री
देहरादून/डोईवाला: उत्तराखंड के देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टला। लोहाघाट से देहरादून आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, बस में सवार सभी यात्रियों को समय रहते सतर्क कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह रोडवेज बस लोहाघाट डिपो की बताई जा रही है जो सवारियों को लेकर देहरादून आ रही थी। जैसे ही बस डोईवाला क्षेत्र में पहुंची, बस के इंजन या किसी तकनीकी खराबी के चलते उसमें से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते बस ने आग पकड़ लिया।

15 यात्रियों की जान पर बन आई: हादसे के वक्त बस में कुल 15 यात्री सवार थे। आग की लपटें देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक और परिचालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही देर में पूरी बस आग का गोला बन गई।
दमकल विभाग ने पाया काबू: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग (Fire Brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक बस का काफी हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।
जांच के आदेश: फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक दृष्टि में इसे शॉर्ट सर्किट या इंजन में तकनीकी खराबी माना जा रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है। इस घटना के कारण डोईवाला मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।