अंकिता भंडारी हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर देहरादून की सड़कों पर उतरा जनसैलाब, सीबीआई जांच की गूंज
उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मुहिम एक बार फिर राजधानी देहरादून की सड़कों पर तेज हो गई है। आज विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर विशाल प्रदर्शन किया और सरकार के सामने एक ही मांग रखी— सीबीआई जांच (CBI Inquiry)।


न्याय की मांग को लेकर आज देहरादून के परेड ग्राउंड से एक विशाल रैली निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास (CM Residence) की ओर कूच किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य अराजकता फैलाना नहीं, बल्कि सरकार तक अपनी आवाज पहुँचाना है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण है, लेकिन न्याय के लिए हमारा संकल्प अटूट है।”
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अंकिता हत्याकांड मामले में हाल ही में कुछ नए आरोप और तथ्य सामने आए हैं। इन नई कड़ियों के जुड़ने के बाद, प्रदर्शनकारी मौजूदा जांच से संतुष्ट नहीं हैं।
विपक्षी दलों और संगठनों का तर्क है कि मामले की गंभीरता और इसमें शामिल रसूखदारों की संभावना को देखते हुए, राज्य पुलिस की जांच काफी नहीं हो सकती। इसलिए, मामले की तह तक जाने और दूध का दूध, पानी का पानी करने के लिए ‘फिर से जांच’ आवश्यक है, और यह केवल सीबीआई द्वारा ही निष्पक्ष रूप से संभव है।
प्रदर्शन की गंभीरता और भीड़ के आकार को देखते हुए देहरादून प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए । परेड ग्राउंड से लेकर सीएम आवास तक के रास्ते पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे और शहर की कानून-व्यवस्था में कोई बाधा न आए। बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका गया !