
देहरादून: के चर्चित एंजेल चकमा हत्याकांड में पुलिस को अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। घटना के 20 दिन बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी की अपने परिवार और रिश्तेदारों से लंबे समय से चली आ रही दूरी पुलिस की जांच में सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यज्ञ राज अवस्थी का वर्षों से अपने माता-पिता और अन्य परिजनों से कोई संपर्क नहीं है, जिसके चलते उसके ठिकाने तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। पुलिस ने परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की, लेकिन किसी के पास आरोपी से जुड़ी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।
बताया जा रहा है कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पूरी तरह से खुद को अलग कर लिया और अब तक किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं किया है। न तो उसका मोबाइल फोन सक्रिय है और न ही कोई डिजिटल या तकनीकी सुराग पुलिस के हाथ लगा है।
पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश, तकनीकी सर्विलांस और पुराने संपर्कों की छानबीन कर रही हैं, लेकिन आरोपी की सोची-समझी रणनीति और सामाजिक दूरी के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।