Breaking News:-अंकिता भंडारी हत्याकांड: फिर गरमाया मामला, अभिनेत्री उर्मिला सनावर से पूछताछ और सीएम से मिले अंकिता के माता-पिता.
देहरादून/हरिद्वार: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर सरगर्मी तेज हो गई है। न्याय की मांग और सियासी आरोप-प्रत्यारोपों के बीच, मामले में नया मोड़ तब आया जब सोशल मीडिया पर केस से जुड़े ऑडियो-वीडियो वायरल करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर जांच एजेंसियों के रडार पर आ गईं। बुधवार का दिन इस केस के लिहाज से बेहद गहमागहमी भरा रहा, जहां एक तरफ पुलिस ने अभिनेत्री से घंटों पूछताछ की, वहीं दूसरी तरफ अंकिता के माता-पिता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपनी मंशा जाहिर की।

सोशल मीडिया पर अंकिता केस से जुड़े दावे करने और ऑडियो वायरल करने के बाद पुलिस ने उर्मिला सनावर पर शिकंजा कसा है। बुधवार को देहरादून पुलिस ने उर्मिला से मैराथन पूछताछ की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पूछताछ दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक, यानी करीब 6 घंटे तक चली।
नेहरू कॉलोनी और डालनवाला में दर्ज प्राथमिकियों के विवेचना अधिकारियों ने उर्मिला से उन वायरल ऑडियो-वीडियो के स्रोतों (Sources) के बारे में तीखे सवाल किए। पुलिस यह जानना चाहती थी कि आखिर इन रिकॉर्डिंग्स के पीछे की असली कहानी क्या है और इनका मकसद क्या था।
घंटों चली पूछताछ के बाद उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया। वीडियो में वह काफी आत्मविश्वास में नजर आईं और उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया है और मेरे पास जो भी साक्ष्य थे, वे सब उपलब्ध करा दिए हैं।”
उर्मिला ने भावुक होते हुए कहा कि अंकिता केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे देश की बेटी थी। उसे न्याय दिलाने के लिए अगर सीबीआई जांच की भी जरूरत पड़े, तो वह होनी चाहिए। अपनी बात पर जोर देते हुए अभिनेत्री ने यहाँ तक कहा, “अगर सच सामने लाने के लिए मेरा नार्को टेस्ट भी कराना पड़े, तो मैं उसके लिए भी पूरी तरह तैयार हूँ।”
उर्मिला ने जनता से भावुक अपील की है कि उनके नाम को राजनीति से न जोड़ा जाए। उन्होंने कहा, “कोई मुझे कांग्रेसी बता रहा है तो कोई भाजपा के गुटों का हिस्सा, लेकिन मेरा मकसद सिर्फ अंकिता को न्याय दिलाना है।”
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, उर्मिला को पूछताछ के लिए बाकायदा नोटिस देकर बुलाया गया था। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पुलिस को अभी तक उर्मिला के पास से अंकिता हत्याकांड से जुड़ा कोई नया या बड़ा वैज्ञानिक साक्ष्य (Fresh Evidence) हाथ नहीं लगा है।
जांच अधिकारियों को उर्मिला ने सुरेश राठौर और उनके बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप सौंपी है। पुलिस अब इस क्लिप को फॉरेंसिक जांच (वैज्ञानिक परीक्षण) के लिए भेजेगी ताकि इसकी सत्यता परखी जा सके। इसके अलावा, उर्मिला के पास ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला जो हत्याकांड की जांच की दिशा बदल सके।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक महत्वपूर्ण खबर यह भी है कि अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता सोनी देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके शासकीय आवास पर मुलाकात की। सीएम ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और सरकार की मंशा स्पष्ट करते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। यह मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि विपक्षी दल लगातार सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे थे।
मामला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। उर्मिला सनावर आज (बृहस्पतिवार) हरिद्वार में एसआईटी प्रभारी के सामने पेश हो सकती हैं। चूंकि उर्मिला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी, इसलिए पुलिस ने एलआईयू (LIU) से इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।
गौरतलब है कि चार मुकदमे दर्ज होने के बाद उर्मिला कुछ समय के लिए भूमिगत हो गई थीं और उनका फोन भी बंद आ रहा था। लेकिन मंगलवार रात स्वामी दर्शन भारती के साथ देहरादून पहुँचते ही उन्होंने फिर से मोर्चा खोल दिया है। अब देखना यह होगा कि हरिद्वार एसआईटी की पूछताछ में और क्या नए तथ्य सामने आते हैं।