Breaking News: उत्तराखंड अंकिता भंडारी प्रकरण में नया मोड़ – कथित ‘VIP’ पर केस दर्ज, CBI जांच की सिफारिश !
अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक तरफ कथित 'VIP' के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है।

कथित ‘VIP’ के खिलाफ वसंत विहार थाने में FIR अंकिता भंडारी मामले में जिस कथित ‘VIP’ का नाम बार-बार चर्चा में आ रहा था, उसके खिलाफ अब देहरादून के वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई जाने-माने पर्यावरणविद और पद्मभूषण से सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी की पहल पर हुई है। डॉ. जोशी ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (DGP) को लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला: CBI जांच की सिफारिश इस मामले में चल रहे सियासी घमासान और जनदबाव के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लिया। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई (CBI) जांच की आधिकारिक सिफारिश कर दी है। राज्य सरकार की सिफारिश अब केंद्र सरकार के पास जाएगी, और अंतिम निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया जाएगा।
माता-पिता की गुहार के बाद सरकार का कदम सरकार का यह फैसला अंकिता के माता-पिता से मुलाकात के बाद आया है। दो दिन पहले अंकिता की मां सोनी देवी और पिता वीरेंद्र भंडारी ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने सीएम से भावुक अपील करते हुए मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि सरकार उनकी भावनाओं का सम्मान करेगी और अब उस वादे को पूरा करते हुए जांच की सिफारिश कर दी गई है।