ओडिशा में बड़ा हादसा टला: राउरकेला के पास चार्टर्ड प्लेन क्रैश, सभी 7 लोगों की जान बची
राउरकेला, 10 जनवरी 2026 – ओडिशा के राउरकेला में आज एक बड़ा विमान हादसा होते-होते रह गया। 'इंडिया वन एयर' (IndiaOne Air) का एक 9-सीटर चार्टर्ड विमान लैंडिंग से ठीक पहले अनियंत्रित होकर एक खुले मैदान में क्रैश हो गया। चमत्कारिक रूप से, इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 7 लोगों (6 यात्री और 1 पायलट) की जान बच गई है।


(VT-KDT) भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए नियमित उड़ान पर था। रिपोर्ट्स के अनुसार, राउरकेला हवाई अड्डे पर लैंडिंग से कुछ मिनट पहले ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई।
पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हवाई अड्डे से लगभग 10-15 किलोमीटर दूर जाल्दा (Jalda) इलाके में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की कोशिश की। विमान एक ऊबड़-खाबड़ मैदान में गिरा और क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत यह रही कि उसमें आग नहीं लगी, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।
तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व दमकल विभाग के आने से पहले ही यात्रियों को मलबे से बाहर निकालने में मदद की।
सभी 7 घायलों को राउरकेला के इस्पात जनरल अस्पताल (IGH) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, यात्रियों की हालत खतरे से बाहर और स्थिर है, जबकि पायलट को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।
जांच के आदेश नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले का संज्ञान लेते हुए दुर्घटना के कारणों की तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। विशेषज्ञों की एक टीम जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर ब्लैक बॉक्स और मलबे की जांच करेगी।
स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटनास्थल को सील कर दिया है, हालांकि राउरकेला हवाई अड्डे पर अन्य विमान सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं।