Uncategorized

​अंकिता भंडारी हत्याकांड: न्यायिक निगरानी में CBI जांच की मांग पर ‘उत्तराखंड बंद’, पुलिस और प्रशासन अलर्ट

अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर उत्तराखंड के विभिन्न सामाजिक और आंदोलनकारी संगठनों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। संगठनों ने स्पष्ट किया है कि वे केवल सीबीआई जांच की संस्तुति से संतुष्ट नहीं हैं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच चाहते हैं। इसी मांग को लेकर रविवार को 'उत्तराखंड बंद' का आह्वान किया गया है।

उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मुहिम एक बार फिर राजधानी देहरादून की सड़कों पर तेज हो गई है। आज विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर विशाल प्रदर्शन किया और सरकार के सामने एक ही मांग रखी— सीबीआई जांच (CBI Inquiry)।

रुड़की के टॉकीज चौक स्थित एक होटल में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति, चिह्नित आंदोलनकारी संघर्ष समिति, उत्तराखंड एकता मंच, युवा मंच और गढ़वाल सभा के पदाधिकारियों ने सरकार की कार्रवाई पर  ‘वीआईपी’ का नाम उजागर करना, रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाने के आदेश की जांच और भाजपा के पूर्व विधायक व उनकी पत्नी के खुलासों की निष्पक्ष जांच।

यदि सच्चाई सामने नहीं आई तो आंदोलन और उग्र होगा।

​ देर शाम शिव चौक और आदर्श शिवाजी नगर समेत कई इलाकों में न्याय की मांग के लिए मशाल जुलूस निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!