Breaking News:-रुद्रपुर यूट्यूब वीडियो देखकर बना अफीम तस्कर, पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का युवक.
उधमसिंह नगर पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में मिली बड़ी सफलता, 5 लाख की अफीम बरामद

पुलिस और ANTF की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुद्रपुर क्षेत्र में अफीम की एक बड़ी खेप सप्लाई होने वाली है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस और ANTF की टीम ने प्रीत विहार नंबर-02, बारादरी रोड तिराहे के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया. तलाशी लेने पर युवक के पास से 1 किलो 32 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है.
यूट्यूब से सीखा तस्करी का तरीका
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपी ने बताया कि वह यूट्यूब पर अफीम और नशा तस्करी से जुड़े वीडियो देखता था. इन्हीं वीडियो के माध्यम से उसने अफीम के बड़े सौदागरों से संपर्क साधना शुरू किया और धीरे-धीरे इस अवैध कारोबार में उतर गया. पुलिस अब उसके मोबाइल रिकॉर्ड के आधार पर नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
आरोपी की पहचान और बरामदगी
गिरफ्तार तस्कर की पहचान विनीत आर्य (22 वर्ष) पुत्र रमेश आर्य के रूप में हुई है, जो ग्राम अंजनी, थाना सिरौली, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. पुलिस ने मौके से निम्नलिखित चीजें बरामद की हैं: 1 किलो 32 ग्राम अवैध अफीम एक मोटरसाइकिल एक मोबाइल फोन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
नैनीताल में भी तस्कर गिरफ्तार
उधमसिंह नगर के अलावा नैनीताल जिले में भी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की है. काठगोदाम पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से स्मैक और कच्ची शराब बरामद की गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी सख्ती से जारी रहेगा.