हरिद्वार: रफ्तार का कहर, ओवरटेक के चक्कर में ऋषिकेश के दो दोस्तों की दर्दनाक मौत !
हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में सोमवार की शाम उस वक्त मातम में बदल गई जब एक सड़क हादसे ने ऋषिकेश के दो घरों के चिराग बुझा दिए। कनखल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवकों ने अपनी जान गंवा दी।

हादसा ऋषिकुल क्षेत्र स्थित सहगल पेट्रोल पंप के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, भीम यादव और राम खिलावन (निवासी शीशमझाड़ी, ऋषिकेश) अपनी पल्सर बाइक से ज्वालापुर से वापस ऋषिकेश लौट रहे थे। इसी दौरान सामने चल रहे एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गिरने के तुरंत बाद दोनों युवक पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एक युवक को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। कनखल एसएसआई सतेंद्र भंडारी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे की सटीक वजह और पीछे से आए वाहन की पहचान हो सके।