देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है। आयोग ने लिखित परीक्षा की तारीख और पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सहायक अध्यापक एलटी के 128 रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा 25 जनवरी 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक संपन्न होगी।
कब मिलेंगे एडमिट कार्ड? आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) 19 जनवरी 2026 से डाउनलोड कर सकेंगे।
-
वेबसाइट: प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट
www.sssc.uk.gov.inपर लॉगिन करना होगा। -
गौरतलब है कि UKSSSC ने इन पदों पर भर्ती के लिए 12 सितंबर 2025 को विज्ञापन जारी किया था। इसके तहत विशेष शिक्षा शिक्षक (Special Education Teacher) के कुल 128 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।