उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

​रुद्रप्रयाग: देवरा यात्रा की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर लगेगा ‘गुंडा एक्ट’, DM प्रतीक जैन के सख्त निर्देश

​रुद्रप्रयाग/अगस्त्यमुनि:

जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में महर्षि अगस्त्य मुनि महाराज की देवरा यात्रा के दौरान हुई अव्यवस्था और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने की घटना पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि धार्मिक परंपरा की आड़ में अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। डीएम ने ऐसे तत्वों, विशेषकर ‘रिपेटिटिव ऑफेंडर्स’ (आदतन अपराधियों) के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

​क्या है पूरा मामला?

अगस्त्यमुनि नगर में मुनि महाराज की ऐतिहासिक देवरा यात्रा के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने तयशुदा पारंपरिक मार्ग से हटकर डोली को जबरन क्रीड़ा भवन (Sports Stadium) के रास्ते ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने क्रीड़ा भवन का मुख्य गेट तोड़ दिया, जिससे सरकारी संपत्ति को भारी क्षति पहुँची। इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने नेशनल हाईवे-107 को करीब 3 से 4 घंटे तक अवरुद्ध रखा, जिसके चलते स्थानीय नागरिकों, यात्रियों और पर्यटकों को घंटों जाम में फंसकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

​प्रशासनिक अधिकारियों से अभद्रता और रोड जाम

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा मंदिर समिति के साथ पहले ही वार्ता कर पारंपरिक मार्ग पर सफाई, सुरक्षा और यातायात की पूरी व्यवस्था की गई थी। इसके बावजूद कुछ तत्वों ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से जबरन रूट बदला, सरकारी कार्य में बाधा डाली और मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ अभद्रता की।

​डीएम के सख्त निर्देश: अब होगी कठोर कार्रवाई

घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को तत्काल निर्देश जारी किए हैं:

​अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

​घटना में शामिल ‘रिपेटिटिव ऑफेंडर्स’ पर गुंडा एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हो।

​सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाए।

​शांति भंग करने की अनुमति किसी को नहीं

डीएम ने सख्त लहजे में कहा, “धर्म की आड़ में किसी भी प्रकार की हिंसा या अव्यवस्था कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों के मंसूबे सफल नहीं होने दिए जाएंगे।”

​साथ ही, जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!