हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध घाट हरकी पैड़ी पर नियमों को अब बेहद सख्त कर दिया गया है। तीर्थ स्थल की पवित्रता और मर्यादा को बनाए रखने के लिए श्री गंगा सभा ने कड़े कदम उठाए हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र में जगह-जगह ऐसे बोर्ड लगा दिए गए हैं, जिन पर स्पष्ट रूप से लिखा है कि यहाँ ‘गैर-हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह निषेध’ है। इसके साथ ही, सोशल मीडिया के लिए रील बनाने और ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

जगह-जगह लगे चेतावनी बोर्ड, रील बनाने पर होगी कार्रवाई हरकी पैड़ी और मालवीय द्वीप क्षेत्र में लगाए गए नए साइन बोर्ड्स के जरिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सख्त हिदायत दी गई है।
-
गैर-हिंदुओं की नो- एंट्री: बोर्ड पर साफ शब्दों में लिखा गया है कि “अहिंदू का प्रवेश पूरी तरह निषेध है”।
-
रील और वीडियोग्राफी पर रोक: फिल्मी गानों पर वीडियो बनाने या रील (Reels) शूट करने को “पूर्णतः वर्जित” घोषित किया गया है। श्री गंगा सभा ने चेतावनी दी है कि यदि कोई नियमों का उल्लंघन कर रील बनाता है या उसे वायरल करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-
ड्रोन प्रतिबंध: सुरक्षा और मर्यादा के मद्देनजर हरकी पैड़ी क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
वायरल वीडियो के बाद बढ़ा विवाद और सख्ती इस सख्ती के पीछे हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो मुख्य वजह माना जा रहा है। कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें दो युवक अरबी वेशभूषा में हरकी पैड़ी के घाटों पर घूमते नजर आ रहे थे। वीडियो में ये युवक खुद को दुबई का निवासी बता रहे थे।
इस वीडियो के वायरल होते ही हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित समाज में भारी आक्रोश फैल गया। पुरोहितों ने इसे धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और शहर का माहौल खराब होने की आशंका रहती है।
पुलिस कर रही मामले की जांच तीर्थ पुरोहितों की नाराजगी और वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वीडियो कब का है और इसमें दिखाई दे रहे युवकों की मंशा क्या थी। इसी घटनाक्रम के बाद श्री गंगा सभा ने घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाकर नियमों को और पारदर्शी व सख्त बना दिया है।