
गैरसैंण/चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ, जब वह सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों की जांच में नाबालिग के तीन महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इस खुलासे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया है।

अस्पताल में खुला राज, डॉक्टर भी रह गए दंग घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित किशोरी अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), गैरसैंण पहुंची थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अर्जुन रावत ने बताया, “किशोरी सामान्य जांच के लिए अस्पताल आई थी। उसने स्वास्थ्य में हो रहे कुछ असामान्य परिवर्तनों की जानकारी दी। जब हमने उसकी मेडिकल जांच की, तो रिपोर्ट चौंकाने वाली थी। नाबालिग तीन महीने की गर्भवती पाई गई।”
मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना गैरसैंण कोतवाली पुलिस को दी।
पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज सूचना मिलते ही पुलिस ने किशोरी के परिजनों से संपर्क किया। बेटी के साथ हुई इस दरिंदगी का पता चलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गैरसैंण ब्लॉक के ही एक 21 वर्षीय युवक ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ गलत काम किया, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसपी के निर्देश पर तत्काल गिरफ्तारी मामला महिला अपराध और नाबालिग से जुड़ा होने के कारण चमोली के एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गैरसैंण कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज सिरौला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गोपेश्वर स्थित पॉक्सो न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल को सौंपी गई है।