पौड़ी: नैनीडांडा के भौन में पहुंचा ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान, राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने मौके पर किया समस्याओं का समाधान

नैनीडांडा/पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए ‘जन-जन की सरकार, जन के द्वार‘ अभियान के तहत विशेष शिविरों का आयोजन जारी है। इसी क्रम में विकासखंड नैनीडांडा की न्याय पंचायत भौन में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार के प्रतिनिधि के रूप में राज्यमंत्री श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप सरकार और प्रशासन मिलकर जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रशासन गांव की ओर जैसे अभियानों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ खड़ी है और उनकी प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के दौरान भौन क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों का मौके पर समाधान किया गया, जिससे लोगों को तत्काल राहत मिली।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी श्री श्रेष्ठ गुनसोला, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रकीर्ण नेगी, ज्येष्ठ उप प्रमुख श्रीमती रेखा देवी, कनिष्ठ उप प्रमुख श्री राजेंद्र पटवाल, एसडीओ विद्युत विभाग श्री नवीन मंडोला, खंड विकास अधिकारी श्री प्रमोद पांडे, विधायक प्रतिनिधि श्री ललित पटवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री नीलम पंत, ग्राम प्रधान भौन श्रीमती किरण देवी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।