उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादून

ऋषिकेश: कल्याण पत्रिका के शताब्दी महोत्सव में आज शिरकत करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

स्वर्गाश्रम अभेद्य किले में तब्दील

गीताप्रेस गोरखपुर की सुप्रसिद्ध कल्याण पत्रिका के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ऋषिकेश पहुंचेंगे। वह स्वर्गाश्रम जौंक स्थित गीताभवन (नंबर सात) में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

गृह मंत्री के आगमन को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्वर्गाश्रम क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों की तैनाती की गई है। प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग, सघन चेकिंग और निगरानी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से भी क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए यातायात व्यवस्था में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं, ताकि आम जनता को न्यूनतम असुविधा हो और कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।

गौरतलब है कि कल्याण पत्रिका भारतीय धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक साहित्य में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इसके शताब्दी महोत्सव को लेकर देशभर से संत, विद्वान और श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!