उत्तराखंडदेहरादून

अप्रैल में हो सकती है UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा, पेपर लीक आरोपों की CBI कर रही जांच

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ सकती है। आयोग अप्रैल महीने में स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर आयोग स्तर पर कवायद शुरू हो गई है और परीक्षा तिथि को लेकर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

गौरतलब है कि 21 सितंबर 2025 को आयोजित की गई UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में करीब 1 लाख 5 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालांकि, परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से पेपर लीक होने का मामला सामने आया, जिसके बाद प्रदेशभर में अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया था।

अभ्यर्थियों के दबाव और बढ़ते विरोध के बीच राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की। इसके साथ ही, पेपर लीक प्रकरण की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर UKSSSC ने 11 अक्तूबर को स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कर दिया था।

आयोग ने परीक्षा रद्द करते समय यह भी घोषणा की थी कि तीन माह के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, लेकिन पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच शुरू होने के कारण यह वादा समय पर पूरा नहीं हो सका। इससे हजारों अभ्यर्थियों में असमंजस और नाराजगी बनी रही।

लगातार परीक्षा तिथि की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के बीच अब आयोग ने एक बार फिर से परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई जांच के दायरे को ध्यान में रखते हुए आयोग अप्रैल महीने में परीक्षा कराने की योजना बना रहा है। परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए इस बार सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा।

UKSSSC की ओर से संकेत दिए गए हैं कि परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड और नए दिशा-निर्देशों को लेकर जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा सकती है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!