उत्तराखंडनैनीताल

हल्द्वानी में बुलडोजर एक्शन: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम

हथौड़ा थाम खुद ही तोड़ने लगे लोग

हल्द्वानी: शहर को अतिक्रमण मुक्त करने और लगातार बढ़ती जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को प्रशासन की टीम करीब एक वर्ष बाद नरीमन चौराहे के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पहुंची, जहां बुलडोजर को देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जैसे ही पुराने और नए बने अवैध प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई, कई दुकानदार और भवन स्वामी खुद ही हथौड़ा और औजार थामकर अपने अवैध निर्माण तोड़ने लगे। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम की मौजूदगी में यह पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।

प्रशासन की इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सड़क को चौड़ा करना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है। नरीमन चौराहे पर अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

प्रशासन की ओर से सात भवनों को तीन दिन का समय दिया गया है, ताकि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। तय समय सीमा के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा बुलडोजर से कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल एक स्थान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शहर के अन्य अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में भी चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी। सड़क चौड़ी होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आपात सेवाओं और आम नागरिकों को भी राहत मिलेगी।

प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई जनहित में की जा रही है और सभी से सहयोग की अपील की गई है। अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!