
हरिद्वार 22 जनवरी 2026: हरिद्वार में स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर उपलब्ध अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी भी ली।
उद्घाटन कार्यक्रम में योगगुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
यह अस्पताल पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित पतंजलि इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम के अंतर्गत विकसित किया गया है, जो योग, आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा पद्धति के समन्वय का विश्व का पहला अत्याधुनिक केंद्र माना जा रहा है। यहां आपातकालीन और गंभीर रोगों के उपचार के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह अस्पताल न केवल उत्तराखंड, बल्कि देशभर के नागरिकों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने पतंजलि के इस प्रयास को भारतीय चिकित्सा पद्धतियों और आधुनिक विज्ञान का सफल संगम बताया।
पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के शुरू होने से हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी, जिससे गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा।