उत्तराखंडमनोरंजन

सुनील शेट्टी ने बेटे अहान शेट्टी के ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी

बोले— वो सिंगल है, बाप बनेगा तो समझ आएगा

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपने बेटे अहान शेट्टी की पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कंफर्म किया कि अहान शेट्टी का ब्रेकअप हो चुका है और फिलहाल वह सिंगल हैं। सुनील शेट्टी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, बॉर्डर 2 की रिलीज से पहले सुनील शेट्टी एक इंटरव्यू में शामिल हुए थे, जहां उनसे बेटे अहान शेट्टी के रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया। इस पर जवाब देते हुए सुनील शेट्टी ने साफ कहा,
“हां, वो सिंगल है। जिंदगी में कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो इंसान खुद लेता है। जब खुद बाप बनोगे, तब समझ आएगा।”

सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि वह अपने बच्चों की निजी जिंदगी में ज्यादा दखल नहीं देते। उनके मुताबिक, हर इंसान को अपने फैसले खुद लेने चाहिए और उनसे सीखना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि वह एक पिता के तौर पर बस यही चाहते हैं कि उनके बच्चे खुश रहें और अपने करियर व निजी जीवन में संतुलन बनाए रखें।

अहान शेट्टी की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में फिल्म तड़प से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने पसंद किया, हालांकि फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बाद अहान काफी समय से बड़े प्रोजेक्ट्स की तैयारी में जुटे हुए हैं।

वहीं, सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में हैं। देशभक्ति और एक्शन से भरपूर यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

सुनील शेट्टी का यह बयान न सिर्फ उनके पिता होने की सोच को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि वह अपने बच्चों को अपनी जिंदगी खुद जीने की आज़ादी देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!