
दिनांक 18.01.2026 को वादी श्री पार्थ परासर पुत्र पी०पी० बुधलाकोटी नि० कपिल कालोनी बड़ी मुखानी थाना मुखानी नैनीताल ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी

GMFX GLOBAL LIMITED कम्पनी के मालिक बिमल रावत पुत्र भोला सिंह रावत उम्र 38 वर्ष नि० गोकुल धाम सोसाइटी नियर ईको टाऊन थाना मुखानी नैनीताल, मूल निवासी ग्राम रछुली थामा पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल व रुबी रावत पत्नी विमल रावत निवासी उपरोक्त के विरुद्ध एक योजना के तहत 25-30 महीनों में निवेश राशि को दोगुना करने का आश्वासन देकर लोगों के पैसे को मार्केट ट्रेडिंग में लगाकर लाभ को दोगुना करने की बात कहते हुए माह नवंबर तथा दिसंबर 2024 में 05–05 लाख की दो किश्तों में कुल 10 लाख रुपये का निवेश किया। उक्त धनराशि के निवेश के एवज में प्रतिमाह 8% ब्याज देने की बात कही गई।
बिमल रावत उपरोक्त द्वारा वादी को मात्र 190000 रु मूलधन तथा इतना ही ब्याज उनकी पत्नी के खाते में वापस किया गया तथा शेष धनराशि 810000.00 रुपए वापस न कर धोखाधड़ी की गई।
जिसके आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफआईआर नं0 20/26 धारा 316(5) 318, 3(5) बी0एन0एस0 व 3 उत्तराखंड जमाकर्ता के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम बनाम बिमल रावत आदि पंजीकृत कर विवेवना व0उ0नि0 श्री भूपेन्द्र मेहता के सुपुर्द की गयी।
दिनांक 19.01.2026 को विवेचक द्वारा अभियुक्त को तलब किया गया, तथा जुर्म से अवगत कराते हुए नियमानुसार गिरफ्तार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना के आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 ने आमजन से अपील की है कृपया शॉर्टकट कमाई के चक्कर में अपनी मेहनत की जमा पूंजी को किसी के हवाले न करें। ऐसी फर्जी स्कीम के लालच में बिल्कुल न फंसे