Breaking News: रुद्रपुर विधायक के बेटे पर हमले का ‘सच’ आया सामने; पिता ने ही किया खुलासा- ‘बेटे ने खुद रची थी साजिश’

रुद्रपुर/देहरादून:
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है. पुलिस जिन नकाबपोश बदमाशों की तलाश में दिन-रात एक किए हुए थी, उस हमले की सच्चाई खुद विधायक तिलकराज बेहड़ ने उजागर कर दी है. विधायक ने खुलासा किया है कि उनके बेटे सौरभ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद ही इस हमले की साजिश रची थी.

क्या था पूरा मामला?
बीते दिनों रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई थी. बताया गया था कि जब नगर निगम पार्षद सौरभ बेहड़ क्षेत्र में मौजूद थे, तभी बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उन्हें घेर लिया और जमीन पर गिराकर उनकी बेरहमी से पिटाई की.
सौरभ की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए थे. गंभीर रूप से घायल सौरभ को रुद्रपुर के निजी अस्पताल (फुटेला अस्पताल) में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई थी.
पिता ने खोली पोल
पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश कर रही थी. लेकिन आज खुद विधायक तिलकराज बेहड़ ने यह स्वीकार किया कि यह हमला कोई बाहरी वारदात नहीं, बल्कि सुनियोजित नाटक था. उन्होंने बताया कि सौरभ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद ही अपने ऊपर हमले की योजना बनाई थी.
इस खुलासे के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में, जहां पहले हमले को लेकर आक्रोश था, अब सन्नाटा और हैरानी का माहौल है.