
मसूरी/देहरादून
पहाड़ों की रानी मसूरी में सेल्फी लेने की लापरवाही ने एक बार फिर एक हंसते-खेलते युवक की जान ले ली। देहरादून लौट रहे एक युवक का सेल्फी लेते वक्त पैर फिसल गया और वह संतुलन खोकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों को शव निकालने के लिए करीब 5 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा।
![]()
स्कूटी खड़ी कर खींच रहा था फोटो
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक देहरादून का रहने वाला था। वह अपनी स्कूटी संख्या UK 07 AH 2325 से देहरादून वापस लौट रहा था। रास्ते में मसूरी के एक पहाड़ी मार्ग पर सुंदर नजारा देख उसने स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर दी। वह खाई के बिल्कुल किनारे पर खड़ा होकर अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगा, तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह सीधे गहरी खाई में जा गिरा।
5 घंटे चला रेस्क्यू, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। खाई अत्यंत गहरी और दुर्गम होने के कारण पुलिस को नीचे उतरने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से करीब 5 घंटे से ज्यादा समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसे तुरंत एंबुलेंस से मसूरी स्थित उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।