INDIAश्रीनगर

कश्मीर के डोडा में सेना की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरी; 10 जवान शहीद; कई घायल, रेस्‍क्‍यू जारी .

जम्मू कश्मीर के डोडा में गुरुवार को एक सेना की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 10 जवान शहीद हो गए। 7 जवान घायल बताए जा रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के डोडा में गुरुवार को एक सेना की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 10 जवान शहीद हो गए। 7 जवान घायल बताए जा रहे हैं। सेना के अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में 17 जवान सवार थे। इनमें से 7 जवान घायल हुए हैं और 10 जवानों की शहादत हो गई है। घायलों में तीन गंभीर हैं जिन्‍हें उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। अधिकारी के मुताबिक यह हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप पर हुआ। सभी जवान एक ऊपरी इलाके में स्थित पोस्ट पर जा रहे थे तभी ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया।

 

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा की स्थिति हाल में संवेदनशील बनी हुई है। यहां हाल के दिनों में आतंकवादी गतिविधियों और सुरक्षा बलों के ऑपरेशन बढ़े हुए हैं। डोडा जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका बनी हुई है, खासकर पहाड़ी और जंगली इलाकों में। खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक डोडा और पड़ोसी किश्तवाड़ जिले में 30-35 पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी सक्रिय हो सकते हैं, जो जंगल में छिपे हुए हैं।

 

3 दिन पहले मुठभेड़ में 1 जवान हुआ था शहीद

 

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों की तलाश के दौरान 18 जनवरी को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 8 जवान घायल हो गए थे। इनमें से एक जवान की 19 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई। शहीद जवान की पहचान हवलदार गजेंद्र सिंह के रूप में हुई थी।

 

एलजी ने जताया शोक

 

जम्‍मू कश्‍मीर के एलजी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्‍होंने X पर लिखा- डोडा में दर्दनाक सड़क हादसे में हमारी वीर भारतीय सेना के 10 सैनिकों की जान चली गई, इस घटना से गहरा दुख हुआ है। हम हमेशा इन बहादुर सैनिकों की उत्कृष्ट सेवा और सर्वोच्च बलिदान को याद रखेंगे। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!