उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: चकराता के लोखंडी में सीजन की पहली बर्फबारी, चांदी सी चमकी पहाड़ियां; पर्यटकों और किसानों के खिले चेहरे

विकासनगर/देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है और लंबे इंतजार के बाद कुदरत मेहरबान हुई है। देहरादून जिले के चकराता स्थित लोखंडी में साल 2026 की सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वसंत पंचमी की सुबह हल्की बारिश के बाद जैसे ही आसमान से बर्फ के फाहे गिरने शुरू हुए, वहां मौजूद सैलानी खुशी से झूम उठे। बर्फबारी के बाद लोखंडी की पहाड़ियां चांदी सी चमकने लगी हैं और नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है।

PHOTO SOURCE- SOCIAL MEDIA

पर्यटक और कारोबारी दोनों खुश बर्फबारी का दीदार करने के लिए दिल्ली और नोएडा से बड़ी संख्या में पर्यटक लोखंडी पहुंचे हैं। पर्यटकों का कहना है कि वे लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे। वहीं, बर्फबारी ने पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिला दिए हैं। स्थानीय होटल संचालक रोहन राणा ने बताया कि साल 2026 की यह पहली बर्फबारी पर्यटन व्यवसाय के लिए संजीवनी साबित होगी। उन्होंने बताया कि लोखंडी में लगभग सभी होटल फुल हो चुके हैं। उन्होंने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे आने से पहले फोन पर संपर्क करके ही बुकिंग सुनिश्चित करें।

किसानी और पर्यावरण के लिए भी संजीवनी यह बर्फबारी केवल पर्यटन ही नहीं, बल्कि खेती-किसानी के लिए भी फायदेमंद है।

यह बर्फबारी सेब की फसल के लिए बेहद लाभदायक साबित होगी। बर्फबारी से प्राकृतिक जल स्रोत रिचार्ज होंगे, जिससे गर्मियों में पानी की किल्लत कम होगी। हालांकि, इस बार बर्फबारी थोड़ी देरी से शुरू हुई है, लेकिन इसने किसानों और बागवानों को बड़ी राहत दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!