रुद्रपुर: ‘जन-जन की सरकार’ शिविर में सांड ने दिखाई हकीकत; हंगामे के बीच पंडाल में घुसा आवारा पशु, मची अफरा-तफरी.

रुद्रपुर/किच्छा: उधम सिंह नगर जिले के किच्छा तहसील क्षेत्र के शांतिपुरी में आयोजित ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम उस वक्त चर्चा का विषय बन गया, जब एक आवारा सांड ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. गुरुवार को आयोजित इस बहुद्देशीय शिविर में जब स्थानीय लोग आवारा पशुओं की समस्या को लेकर हंगामा कर रहे थे, ठीक उसी वक्त एक सांड (गौवंशीय पशु) पंडाल के अंदर आ धमका और अफरा-तफरी मच गई.
![]()
कार्यक्रम की शुरुआत होते ही स्थानीय लोगों ने प्रशासन के सामने क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या—आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान और सड़क हादसों—को उठाना शुरू किया. इसी दौरान वहां मौजूद किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और एक स्थानीय व्यक्ति के बीच माइक को लेकर तनातनी हो गई. आरोप है कि पूर्व विधायक ने व्यक्ति से माइक छीन लिया, जिसके बाद शिविर में जोरदार हंगामा शुरू हो गया.
सांड ने अधिकारियों को दिखाया ‘आईना’ हंगामा चल ही रहा था कि अचानक एक आवारा सांड भीड़ को चीरते हुए पंडाल के अंदर घुस आया और काफी देर तक इधर-उधर दौड़ता रहा. यह देख अधिकारियों और नेताओं के हाथ-पांव फूल गए. स्थानीय लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि “यही क्षेत्र की असली समस्या है, जिसे सांड ने खुद आकर बयां कर दिया.” बड़ी मशक्कत के बाद पशु को बाहर निकाला गया और कार्यक्रम दोबारा शुरू हो सका.
तमाम व्यवधानों के बावजूद शिविर में जनहित के कई कार्य हुए:
-
कुल 2038 लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया और उन्हें लाभान्वित किया गया.
-
रीप योजना: 4 महिलाओं को ई-रिक्शा वितरित कर हरी झंडी दिखाई गई.
-
लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट, टूल किट और प्रमाण पत्र बांटे गए.
-
स्वास्थ्य विभाग ने निशुल्क जांच और दवा वितरण किया.
अपर जिलाधिकारी (ADM) पंकज उपाध्याय ने बताया कि शिविर में आई समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं. आवारा पशुओं की समस्या पर उन्होंने कहा कि जनपद की हर तहसील में निराश्रित गौवंश के लिए गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है, और जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा.
कार्यक्रम में एसडीएम मनीष बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम, दर्जा मंत्री खतीब अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष सचिन शुक्ला समेत कई विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.