ICC vs PCB: पाकिस्तान को भारी पड़ेगा ‘पंगा’; T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर लग सकता है बैन, PSL पर भी खतरा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बीच तल्खी अपने चरम पर पहुंच गई है। बांग्लादेश को T20 विश्व कप से बाहर किए जाने के मुद्दे पर नकवी द्वारा ICC को दी गई खुली चुनौती अब पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ही गले की फांस बनती दिख रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर पाकिस्तान ने आगामी T20 विश्व कप का बहिष्कार किया, तो ICC उस पर कड़े प्रतिबंध लगा सकता है, जिससे पाकिस्तान का क्रिकेट ढांचा चरमरा सकता है।

दरअसल, बांग्लादेश ने विश्व कप के लिए भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। ICC के बार-बार समझाने के बावजूद बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा रहा, जिसके बाद ICC ने उसे टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया।
इस पर PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी भड़क गए। उन्होंने ICC पर पक्षपात का आरोप लगाया और धमकी भरे लहजे में कहा, “अगर पाकिस्तान सरकार कहेगी तो हम भी नहीं खेलेंगे। हो सकता है तब ICC स्कॉटलैंड के बाद कोई 22वीं टीम ले आए।
नकवी का बयान: “हम ICC की नहीं, सरकार की मानते हैं”
मोहसिन नकवी ने कहा कि विश्व कप में खेलने का फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (जो अभी देश से बाहर हैं) की वापसी के बाद लिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा, “हम अपनी सरकार की बात मानते हैं, ICC की नहीं।”
द्विपक्षीय सीरीज पर रोक: ICC पाकिस्तान के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) को फ्रीज कर सकता है, जिससे कोई भी बड़ी टीम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी।
PSL बर्बाद हो जाएगा: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों को ICC अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने से मना कर सकता है। विदेशी खिलाड़ियों के बिना PSL की चमक फीकी पड़ जाएगी।
एशिया कप से बाहर: पाकिस्तान को एशिया कप में भी हिस्सा लेने से रोका जा सकता है।
हैरानी की बात यह है कि हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान को अपने सारे मैच भारत में नहीं, बल्कि श्रीलंका में खेलने हैं। इसके बावजूद बांग्लादेश के मामले में कूदकर पाकिस्तान अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है।