ऋषिकेश–बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, ट्रक खाई में गिरा, एक की मौ’त की सूचना.

दिनांक 24 जनवरी 2025 को सायं लगभग 07:30 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष रूद्रप्रयाग को एक सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना दाता ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि ऋषिकेश–बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूद्रप्रयाग रैतोली पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का नंबर यूके-14 सीए बताया गया है, जो ऋषिकेश से रूद्रप्रयाग की ओर सामान लेकर आ रहा था। ट्रक में केवल एक व्यक्ति, वाहन चालक, सवार था।
सूचना मिलते ही पुलिस एवं राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीमों द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान यह पुष्टि हुई कि वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। मृतक के शव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के उपरांत 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
