
दिनांक 25 जनवरी को परिवहन मुख्यालय में रोड सेफ्टी विभागीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया , जिसके मुख्य अतिथि अपर परिवहन आयुक्त श्री एस के सिंह व जॉइंट कमिश्नर राजीव मेहरा, उप परिवहन आयुक्त श्री पठोई, सुनील शर्मा , एवं शैलेश तिवारी मौजूद थे ।

उक्त टूर्नामेंट में ४ टीमों ने प्रतिभाग किया :
परिवहन मुख्यालय -TC 11
आरटीओ देहरादून संभाग
आरटीओ पौड़ी संभाग
उत्तराखंड परिवहन निगम
15-15 over के मैच खेले गए
दो ग्रुप में मैच खेल गया :
पहले ग्रुप में परिवहन मुख्यालय टीम ने आरटीओ पौड़ी की टीम को 9 विकेट से हराया ।
दूसरे ग्रुप में आरटीओ देहरादून की टीम ने परिवहन निगम की टीम को 111 रन से हराया
इसी क्रम में एक महिला क्रिकेट सद्भावना मैच भी खेल गया जिसमे परिवहन मुख्यालय की टीम को पैंथर क्वींस टीम ने हराया ।
मैच से पहले रोड सेफ्टी शपथ भी ली गई । दिनांक 26 january को झंडा रोहण के पश्चात परिवहन मुख्यालय में फाइनल मैच आरटीओ देहरादून संभाग एवं परिवहन मुख्यालय टीम के बीच खेला गया.