
देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। मौसम में बदलाव के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।
मौसम की मार का असर अभी भी प्रदेश की सड़कों पर देखने को मिल रहा है। भूस्खलन और बर्फ जमने के कारण राज्य में अब भी कुल 31 मार्ग बंद पड़े हैं। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन की ओर से बंद सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं। वहीं, मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।