
देहरादून: सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आवाज सुनो पहाड़ी की’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने से आयोजन की गरिमा और उत्साह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के लोक कलाकारों, सांस्कृतिक कर्मियों और रचनात्मक प्रतिभाओं की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, लोकसंगीत और कलाकार राज्य की पहचान हैं। ऐसे कार्यक्रमों से न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कलाकारों के योगदान को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को समर्थन देने की बात कही।
कार्यक्रम में समाजसेवी दिनेश चमोली को भी शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ‘आवाज सुनो पहाड़ी की’ जैसे कार्यक्रम पहाड़ की आवाज को मजबूती से मंच तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक उमेश शर्मा, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, संस्कृति सचिव युगुल किशोर पंत, धीरेंद्र सिंह पंवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक नरेंद्र रौथान सहित अनेक लोक कलाकार, सांस्कृतिक कार्यकर्ता और समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी अतिथियों और कलाकारों की उपस्थिति से कार्यक्रम यादगार बन गया।