New Delhiस्पोर्ट्स

T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पाकिस्तान का सख्त रुख, बहिष्कार की चेतावनी;

 बांग्लादेश के बाहर होने से बढ़ा विवाद

नई दिल्ली: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के बहिष्कार की चेतावनी दी है। पीसीबी के इस रुख के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हलचल तेज हो गई है, हालांकि फिलहाल पाकिस्तान के पूरे टूर्नामेंट से हटने की संभावना कम मानी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, पीसीबी का मानना है कि बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला अनुचित है और इससे प्रतियोगिता की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं। इसी को लेकर पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और संकेत दिए हैं कि यदि स्थिति नहीं बदली गई तो वह बहिष्कार जैसे कदम पर विचार कर सकता है।

हालांकि क्रिकेट जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान के लिए इस तरह का फैसला लेना आसान नहीं होगा। अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हटता है, तो उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के तहत भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसमें आर्थिक जुर्माना, टूर्नामेंट से जुड़ी राजस्व हिस्सेदारी में कटौती और भविष्य के आयोजनों पर असर पड़ने जैसी संभावनाएं शामिल हैं।

आईसीसी की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड सभी संबंधित पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश करेगा। आईसीसी के नियमों के अनुसार, किसी भी सदस्य बोर्ड द्वारा बड़े टूर्नामेंट का बहिष्कार करना आसान नहीं होता और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

फिलहाल, पाकिस्तान की ओर से इसे दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि पीसीबी अपने रुख पर कायम रहता है या फिर बातचीत के जरिए इस विवाद का हल निकाला जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!