उत्तराखंडनैनीताल

रामनगर में गुलदारों की दहशत: आबादी क्षेत्र में दिखा गुलदारों का जोड़ा,

हाईवे और कॉलोनियों तक पहुंचा खतरा

रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में आबादी इलाके में गुलदारों की मौजूदगी से दहशत का माहौल बना हुआ है। नगर और ग्रामीण इलाकों से सटे जंगलों के कारण वन्यजीवों का खतरा लगातार बना रहता है, लेकिन हाल के दिनों में गुलदारों का आबादी क्षेत्र में आना स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

मंगलवार रात करीब आठ बजे काशीपुर–रामनगर नेशनल हाईवे से सटी रामाकुंज कॉलोनी के पास दो गुलदार घूमते हुए नजर आए। इसके बाद गुलदारों का यह जोड़ा हाईवे पार करता दिखाई दिया। उस समय सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने गुलदारों को सड़क पार करते देख लिया और कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन से उनकी तस्वीरें भी खींच लीं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे कुछ देर पहले ही समीपवर्ती गांव में भी दो गुलदारों का जोड़ा घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में भय और असुरक्षा की भावना और बढ़ गई है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि रात के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लोग खासे चिंतित हैं।

रामनगर क्षेत्र के कई नगर व ग्रामीण इलाके सीधे वन क्षेत्र से सटे हुए हैं। इसी वजह से यहां अक्सर गुलदार, हाथी और अन्य वन्यजीव आबादी की ओर आ जाते हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीणों और कॉलोनीवासियों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने, पिंजरे लगाने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। वन विभाग की ओर से अब तक इस मामले में कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है, लेकिन गुलदारों की गतिविधियों पर नजर रखे जाने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!