खरगोन के सरकारी स्कूल में हड़कंप: किचन में निकला 6 फीट लंबा कोबरा
बच्चे क्लास छोड़ मैदान में भागे, दो घंटे चला रेस्क्यू

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक सरकारी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मिड-डे मील की तैयारी के दौरान स्कूल की रसोई (किचन) में करीब छह फीट लंबा कोबरा दिखाई दिया। सांप दिखते ही स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया और सुरक्षा के मद्देनज़र कक्षाओं को तुरंत खाली कराकर बच्चों को मैदान में भेज दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रसोई में काम कर रहे कर्मचारियों ने सबसे पहले कोबरा को देखा, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन को सूचना दी गई। बच्चों और शिक्षकों में डर का माहौल बन गया, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञों और वन विभाग की टीम को बुलाया गया। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
बताया जा रहा है कि स्कूल के आसपास झाड़ियां और खुले इलाके होने के कारण अक्सर सांप और अन्य वन्य जीवों की आवाजाही बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी इस क्षेत्र में सांप निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
इस घटना के बाद अभिभावकों में भी चिंता देखी गई। उन्होंने स्कूल परिसर की सफाई, झाड़ियों की कटाई और नियमित निरीक्षण की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्कूल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि परिसर में सुरक्षा उपाय और सतर्कता बढ़ाई जाएगी।