LUCC घोटाला: निवेशकों के लिए बड़ी राहत, जल्द बनेगा सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन पोर्टल; घर बैठे दर्ज करा सकेंगे शिकायत.

नई दिल्ली/देहरादून: करोड़ों रुपये के LUCC (लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक या संबंधित संस्था) घोटाले की सीबीआई (CBI) जांच के बीच ठगी का शिकार हुए निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। निवेशकों की गाढ़ी कमाई वापस दिलाने और शिकायतों के निपटारे के लिए जल्द ही एक ‘केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल’ (Centralized Online Portal) तैयार किया जाएगा।
![]()
पोर्टल से क्या होगा फायदा? इस घोटाले में फंसे हजारों निवेशकों को अब अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
-
ऑनलाइन शिकायत: निवेशक देश के किसी भी कोने से इस पोर्टल के जरिए अपना क्लेम या शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
-
डेटाबेस तैयार होगा: इस पोर्टल के माध्यम से सीबीआई और जांच एजेंसियों को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि कुल कितने निवेशक प्रभावित हैं और कितनी रकम फंसी है।
-
रिफंड की उम्मीद: सीआरसीएस (CRCS) सहारा रिफंड पोर्टल की तर्ज पर ही इस डेटा का उपयोग निवेशकों का पैसा वापस लौटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए किया जा सकता है।
जांच में तेजी सीबीआई इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोर्टल बनने से जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करना आसान हो जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, पोर्टल का काम अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे पब्लिक के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।