रुद्रप्रयाग: मोबाइल पर बात करना पड़ा भारी, 100 मीटर गहरी खाई में गिरा बाइक सवार; SDRF ने देवदूत बनकर बचाई जान.

रुद्रप्रयाग (29 जनवरी 2026): पहाड़ों पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कितना जानलेवा हो सकता है, इसकी एक बानगी रुद्रप्रयाग में देखने को मिली। यहां मोबाइल पर बात करते समय संतुलन बिगड़ने से एक बाइक सवार युवक 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने समय रहते रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया।
![]()
घटना थाना अगस्तमुनि क्षेत्र के तिमली बैंड के पास की है। बीती देर रात बाइक सवार युवक अरविंद राणा (28 वर्ष) वहां से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि मोबाइल पर बात करते वक्त अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे गहरी खाई में जा गिरा।
देवदूत बनकर पहुंची पुलिस और SDRF हादसे की सूचना मिलते ही अगस्तमुनि पुलिस और रतूड़ा पोस्ट से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
-
कठिन रेस्क्यू: एसडीआरएफ के उप निरीक्षक आशीष डिमरी ने बताया कि अंधेरा और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रेस्क्यू बेहद जोखिम भरा था।
-
रोप तकनीक का सहारा: युवक सड़क से करीब 100 मीटर नीचे फंसा था। जवानों ने रोप (Rope) तकनीक के जरिए खाई में उतरकर घायल युवक तक पहुंच बनाई और उसे स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित सड़क तक लाया गया।
घायल की हालत स्थिर घायल अरविंद राणा (निवासी ग्राम मठिया, गुप्तकाशी) को तत्काल 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अगस्तमुनि भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार, फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
पुलिस की अपील रुद्रप्रयाग पुलिस ने इस घटना के बाद आमजन से अपील की है कि पहाड़ी रास्तों पर चलते या वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न करें। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।