श्रीनगर गढ़वाल में पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच हिंसक झड़प,
हालात काबू करने के लिए पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में हरियाणा से आए पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच वाहन ओवरटेक को लेकर हुआ विवाद गुरुवार को हिंसक झड़प में बदल गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को हालात नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा से आए पर्यटकों द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाने और ओवरटेक करने को लेकर स्थानीय युवाओं ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में हाथापाई में तब्दील हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए पर्यटकों को हिरासत में लेकर श्रीनगर चौकी पहुंचाया।
चौकी परिसर में भी तनाव बना रहा। कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग चौकी के बाहर एकत्र हो गए। इसी दौरान आक्रोशित स्थानीय युवाओं ने पुलिस हिरासत में मौजूद पर्यटकों के साथ हाथापाई कर दी। पुलिस ने हस्तक्षेप कर पर्यटकों को चौकी के भीतर सुरक्षित रखा।
बताया जा रहा है कि मारपीट में घायल स्थानीय युवाओं को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस ने हिरासत में लिए गए सात पर्यटकों को आगे की कार्रवाई के लिए चौकी से कोतवाली ले जाने की प्रक्रिया शुरू की।
हालांकि कोतवाली पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने एक बार फिर पर्यटकों पर हमला कर दिया। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की दोबारा अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।