
देहरादून: देहरादून में ठगी के अलग-अलग मामलों में अधिकारी और व्यापारी दोनों ही शिकार बन गए। कहीं जमीन दिलाने के नाम पर तो कहीं लोन और होटल प्रोजेक्ट में निवेश का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लिए गए। सभी मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, राज्य संपत्ति विभाग के एक अधिकारी से आईटी पार्क क्षेत्र में प्लॉट दिलाने का वादा कर ढाई लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही जमीन आवंटित करा दी जाएगी, लेकिन बाद में पैसे लेकर संपर्क तोड़ लिया।
वहीं, एक फर्नीचर व्यापारी को उसकी ही दुकान में काम करने वाले कारीगर ने लोन दिलाने का झांसा देकर 4.25 लाख रुपये की चपत लगा दी। कारीगर ने खुद को बैंक से जुड़े लोगों का संपर्क बताकर व्यापारी का विश्वास जीत लिया था।
इसके अलावा, एक अन्य व्यक्ति से होटल प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर भी ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने अधिक मुनाफे का लालच देकर रकम ऐंठ ली।
तीनों मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।