उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस खुद तोड़ रही नियम; 320 सरकारी गाड़ियां बिना ‘प्रदूषण जांच’ के दौड़ रहीं, RTO ने भेजा नोटिस.

देहरादून (29 जनवरी 2026): आम जनता की गाड़ी का कागज अधूरा हो तो तुरंत चालान काटने वाली मित्र पुलिस खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। देहरादून आरटीओ (RTO) के आंकड़ों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। शहर में पुलिस विभाग की 320 गाड़ियां बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUCC) के सड़कों पर दौड़ रही हैं। कुल मिलाकर विभिन्न सरकारी विभागों की 731 गाड़ियां प्रदूषण फैला रहीं  हैं।

दरअसल, परिवहन विभाग ने व्हीकल सॉफ्टवेयर में आंकड़ों के अनुसार सरकारी गाड़ियों का डेटा चेक किया. उसमें देखा गया कि लगभग 731 सरकारी गाड़ियां (दोपहिया और भार वाहन) ऐसे हैं, जिनके प्रदूषण प्रमाण पत्र वैध प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं.

सिर्फ कांस्टेबल नहीं, अधिकारियों की गाड़ियां भी लिस्ट में आरटीओ की जांच में सामने आया है कि नियमों की अनदेखी केवल निचले स्तर पर नहीं हो रही है। सीओ सिटी (CO City) और एसपी देहात (SP Dehat) जैसे उच्च अधिकारियों की सरकारी गाड़ियों का भी प्रदूषण प्रमाण पत्र एक्सपायर हो चुका है, लेकिन वे बेधड़क सड़कों पर दौड़ रही हैं।

 

आरटीओ का अल्टीमेटम: ‘1 हफ्ते में कागज बनवाओ, वरना कटेगा चालान’ आरटीओ संदीप सैनी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी विभागों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा, “सभी विभाग एक हफ्ते के भीतर अपनी गाड़ियों का प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवा लें। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इन सरकारी गाड़ियों का भी चालान काटा  जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।” गौरतलब है कि एक दिन पहले ही आरटीओ ने टैक्स जमा न होने पर एआरटीओ (ARTO) की गाड़ी का भी चालान काट दिया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!