
विकासनगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। छात्रा का शव झाड़ियों में बुरी हालत में बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या धारदार हथियार से कई वार कर की गई, वहीं चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया।
यह मामला कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर का है, जहां रहने वाली मनीषा तोमर (18) बुधवार शाम लापता हो गई थी। परिजनों के अनुसार, मनीषा अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक से विकासनगर दांत संबंधी समस्या की दवा लेने गई थी। देर रात करीब 9 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
काफी खोजबीन के बाद गुरुवार को मनीषा का शव झाड़ियों में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या बेहद क्रूर तरीके से किए जाने की पुष्टि हुई है। धारदार हथियार से कई वार के निशान शरीर पर पाए गए हैं, जबकि चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था, जिससे शव की पहचान करना भी मुश्किल हो गया था।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस को संदेह है कि इस हत्या में छात्रा का चचेरा भाई सुरेंद्र शामिल हो सकता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने का दावा कर रही है।