![]()
विकासनगर/देहरादून (29 जनवरी 2026):
देहरादून जिले के विकासनगर में रिश्तों को शर्मसार और दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा की बेहद क्रूरता से हत्या कर दी गई। हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका चचेरा भाई बताया जा रहा है, जो वारदात के बाद से लापता है। पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
क्रूरता देख पुलिस की भी रूह कांपी
ढालीपुर शक्ति नहर के किनारे मिले छात्रा के शव की हालत देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। हत्यारे ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं:
छात्रा के हाथों की उंगलियां कटी हुई थीं।उसकी नाक काट दी गई थी।गला बुरी तरह रेता गया था। सिर पर भारी पत्थर से वार कर उसे कुचल दिया गया था।
शव की क्षत-विक्षत हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा भारी गुस्से में था या यह कोई गहरी रंजिश का नतीजा है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा बुधवार शाम अपने चचेरे भाई के साथ बाइक पर दवा लेने निकली थी। जब वह रात 9 बजे तक नहीं लौटी, तो परिजनों ने तलाश शुरू की।
हंसिया बरामद: घटना स्थल से पुलिस को एक बाइक और खून से सना धारदार हंसिया (दरांती) मिला है। जांच में पता चला है कि आरोपी भाई ने यह हंसिया कुछ दिन पहले ही बाजार से खरीदा था, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी।
CCTV में साथ दिखे, आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो एक पेट्रोल पंप के कैमरे में छात्रा और उसका चचेरा भाई साथ में बाइक पर जाते दिखाई दिए।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मौके का मुआयना करने के बाद बताया, “आरोपी भाई अभी फरार है। चूंकि पास में शक्ति नहर बह रही है, इसलिए आशंका है कि हत्या के बाद उसने खुद को नुकसान न पहुंचाया हो। इसके लिए एसडीआरएफ नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है।”
पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं।