
देहरादून/श्रीनगर (30 जनवरी 2026): उत्तराखंड के विकासनगर में शॉल बेचने वाले कश्मीरी युवकों के साथ हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना की गूंज जम्मू-कश्मीर तक पहुंच गई है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
![]()
उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा? जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी दी कि सीएम उमर अब्दुल्ला ने सीएम धामी से विकासनगर में एक युवा कश्मीरी शॉल विक्रेता पर हुए हमले को लेकर चिंता जताई।
उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और उत्तराखंड में रह रहे जम्मू-कश्मीर के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। सीएम धामी ने भरोसा दिलाया कि मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है और पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने राज्य में सभी कश्मीरी नागरिकों की सुरक्षा का आश्वासन भी दिया। जेके स्टूडेंट्स एसोसिएशन (JKSA) के प्रवक्ता नासिर खुएहामी के मुताबिक, विकासनगर में 18 वर्षीय कश्मीरी युवक अपने परिवार के साथ शॉल बेच रहा था। आरोप है कि उग्र तत्वों के एक समूह ने उनसे उनकी पहचान पूछी और कश्मीरी मुस्लिम होने का पता चलने पर हिंसा शुरू कर दी। आरोप है कि युवक को लोहे की छड़ों से पीटा गया, जिससे उसका बायां हाथ टूट गया और सिर पर गंभीर चोटें आईं। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी बदसलूकी की गई। घायल युवक को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर दून अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह विवाद एक स्थानीय दुकानदार और कश्मीरी युवकों के बीच हुआ था, जिसने मारपीट का रूप ले लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।