Garhwal:पिटकुल प्रबंध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा गढ़वाल की निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया.

टीएचडीसी के परियोजना प्रमुख द्वारा प्रबंध निदेशक पी0 सी0 ध्यानी जी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए पिटकुल और टीएचडीसी की परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने की शुभकामनायें दी गयी*
प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा गढ़वाल की निर्माणाधीन परियोजनाओं के निरीक्षण भ्रमण के तहत दिनांक 30 जनवरी 2026 को टी.एच.डी.सी. के परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा से बैठक कर 400 केवी उपसंस्थान पीपलकोटी व टी.एच.डी.सी के जल विद्युत उत्पादन के निर्माण से संबंधित मामलों में वार्ता की गई। टी.एच.डी.सी. के परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा द्वारा पिटकुल के 400 केवी उपसंस्थान पीपलकोटी व लाइन में तेजी से हो रहे निर्माण कार्यों एवं प्रबंध निदेशक महोदय की कार्यशैली की प्रशंसा की गई।

स्थानीय मुददों को आपसी समन्वय से सुलझाने हेतु भी वार्ता की गई तथा टी.एच.डी.सी व पिटकुल की परियोजनाओं को ससमय पूर्ण करने हेतु एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गयी। इसके साथ ही प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा गढ़वाल की निर्माणाधीन परियोजनाओं के निरीक्षण भ्रमण के तहत दिनांक 30 जनवरी 2026 को पीपलकोटी में निर्माणाधीन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। कार्यदायी संस्था को तेजी से कार्य करने तथा कार्य मे गुणवत्ता रखने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किये गए। मुख्य अभियंता जानपद प्रभारी को पीपलकोटी की शेष भूमि में अन्य निर्माण सम्बन्धी विवरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त पीपलकोटी के कार्यालय में पिटकुल के अधिकारियों व कार्मिकों के साथ बैठक कर सभी को अपने पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
