उत्तराखंड

नहीं रहे उत्तराखंड वॉलीबाल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संतोष नौटियाल

Former General Secretary of Uttarakhand Volleyball Association Santosh Nautiyal is no more

वॉलीबाल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संतोष कुमार नौटियाल (कारगी ग्रांट, दुर्गा इन्कलेब) देहरादून का दिनांक 6 फरवरी 2023 को 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। 7 फरवरी 2023 को उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में कर पंचतत्व में विलीन हो गये।

नौटियाल वर्ष 2011 में संयुक्त निदेशक, प्रशिक्षण श्रम एवं सेवायोजन हल्द्वानी के पद से सेवानिवृत्त हुए। इससे पूर्व ये प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डोईवाला एवं महिला आई टी आई मंसुरी के पद पर भी कार्य किया। श्री नौटियाल अपनें समय में उच्च स्तर के वालिबाल खिलाड़ी रहे हैं। तथा उत्तराखण्ड वालीबाल एसोसिएशन में सचिव पद पर भी कार्य किया। इनके परिवार में पत्नि, एक पुत्र एवं पुत्र बधु हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button